inter caste marriage scheme के बारेमैं हम आपको बताएंगे कैसे आप इंटरकास्ट मैरिज करके पूरे ₹ लाख का फायदा उठा सकते हो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट रेडी करने हैं वह कौन से डॉक्यूमेंट है सारे आपको इस में बताने वाला हूं और यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होने वाला है आप इसको घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो इसके लिए आपको किसी भी ऑफिस में जाने की आवश्यकता नहीं है एक बार अप्लाई करने के बाद आपके अकाउंट में 1 महीने के अंदर पूरा पेमेंट जो है ट्रांसफर हो जाता है तो क्या है इसका पूरा प्रोसेस आपको सारा कुछ बताने वाला हूं और ये अगर आपको अच्छी लगे
Future of Inter Caste Marriage Schemes in Society
(1) तो post को लाइक कर देना शेयर कर देना और हमारे चैनल टेक्निकल यान को सब्सक्राइब कर देना इस स्कीम का फायदा आपको तभी मिलेगा जब लड़का या लड़की कोई भी एक एससी कास्ट से बिलोंग करता हो और दूसरा अदर कास्ट से बिलोंग करता हो तब जाकर आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हो इस स्कीम को अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए तब जाकर आप यह स्कीम अप्लाई कर सकते हो पहले नंबर पर है लड़का और लड़की दोनों का आधार कार्ड होना चाहिए सेकंड नंबर पर है आपके पास एससी सर्टिफिकेट होना चाहिए चाहे वो लड़के को या फिर लड़की को तीसरे नंबर पर है आपके
Inter caste marriage 2.5 lakhs How to apply
(2) पास दोनों का स्टेट रेजिडेंट होना चाहिए आप जिस स्टेट से बिलोंग करते हो चौथे नंबर पर है आपके पास बोथ फैमिली आईडी होनी चाहिए मींस आपके पास लड़के की फैमिली आईडी होनी चाहिए और लड़की की भी फैमिली आईडी होनी चाहिए पांचवे नंबर पर है आपके पास लड़का और लड़की दोनों के पैन कार्ड होने चाहिए छठे नंबर पर है आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए एसबीआई का बैंक अकाउंट या फिर पीएनबी का बैंक अकाउंट लेकिन इसमें लड़की का नाम नाम पहले होना चाहिए उसके बाद लड़के का नाम होना चाहिए सातवें नंबर पर है आपके पास मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए जो आप कोर्ट से
Inter Caste Marriage Scheme online apply
(3) बनवा सकते हो आठवें नंबर पर है आपके पास मैरिज की एक फोटो होनी चाहिए जो आपको इसके साथ अटैच करनी है और नव नंबर पर है आपको एक एफिडेविट देना है जो आपको कोर्ट से बनवाना है उसमें आपको यह डिक्लेयर करना है कि यह आपकी पहली शादी है और 10वें नंबर पर है आपके पास एक अदर कास्ट का सर्टिफिकेट होना चाहिए चाहे वो लड़के को या लड़की को इसके अलावा दूस सर आपके पास एससी का सर्टिफिकेट होना चाहिए और 11वें नंबर पर है आपकी फैमिली आईडी में आपका बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए तब जाकर आप इस स्कीम को अप्लाई कर सकते हो और तभी आपका पैसा इस अकाउंट में आएगा तो इस स्कीम को अप्लाई
(4)Inter Caste Marriage Scheme करने के लिए आपको सरल हरियाणा के पोर्टल पर जाना है तो अभी चलते हैं सरल हरियाणा के पोर्टल पर और वहां पर हम लॉग इन कर लेते हैं पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने अप्लाई फॉर सर्विसेस का ऑप्शन आएगा और सर्च बार में आपको टाइप करना है मुख्यमंत्री तो आपके सामने मुख्यमंत्री सामाजिक अंतरजातिक आएगा इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन हो जाएगी और आपको आई हैव ए फैमिली आईडी पर क्लिक करना है और यहां पर आपको आपकी जो फैमिली आईडी है वह डालनी है और फैच डाटा पर क्लिक करना है तो आपके
Inter Caste Marriage Scheme eligibility
(5) सामने आपकी फैमिली की जो डिटेल है वो आ जाएगी और आपको जो है एप्लीकेंट जो है वह सेलेक्ट कर लेना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो आपको यहां पर डालना है और उसके बाद वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करना है इतना करने के के बाद आपकी फैमिली आईडी की जो डिटेल है वह आ जाएगी और आप देखोगे जिस नाम से आपने अप्लाई किया है वह आ चुका है आपकी डेट ऑफ बर्थ आ जाएगी और मोबाइल नंबर आपका आ जाएगा कैटेगरी आपकी आ जाएगी और इसके बाद आपको यहां पर अपनी कैटेगरी जो है वो सेलेक्ट करनी है और कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको सब
(6) कैटेगरी में अपना जो है कास्ट वो डालना है और कास्ट डालने के बाद मैरिज रजिस्ट्रेशन नंबर जो है वो डालना है मैरिज रजिस्टर नंबर डालने के बाद आपको डेट ऑफ मैरिज है वो यहां से सेलेक्ट कर लेनी है जिस भी डेट को आपकी मैरिज हुई थी वो डेट आप यहां से सेलेक्ट कर सकते हो और डेट सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने न्यू ऑप्शन जो है आ जाएंगे एडिशनल डिटेल्स जो है वो भी आपको फिल करनी है आप देखोगे कि आपके फादर का नेम य आ चुका है माता का नेम भी आ चुका है और यहां पर आपको जीवन साथी के पिता का नाम डालना है तो आप वो डिटेल भी यहां पर फिल कर दीजिए और उसके बाद जीवन साथी की माता
inter-caste marriage scheme apply
(7) का नाम भी यहां पर डालना है और उसके बाद तीसरा जो ऑप्शन है वो जीवन साथी की जाति क्या है वो आपको यहां पर डालनी है किस कास्ट से वो बिलोंग करते हैं और उनका पूरा एड्रेस आपको यहां पर डालना है इस प्रकार से आपको वन बाय वन करके पूरी डिटेल जा यहां पर फिल कर लेनी है अपनी और अपने जीवन साथी की जो भी आपकी डिटेल है व पूरी फिल कर लीजिए जीवन साथी का नाम क्षेत्र एरिया पिन कोड जो भी यहां पर पूछा गया है वो पूरा पूरा आपको फिल कर लेना है एज इट इज जिस प्रकार से यहां पर पूछा गया है और इसके बाद आपको यहां पर जीवन साथी का पिन कोड जो है वो डाल देना है और मेरिटल
(8) स्टेटस में यस कर देना है और बैंक का नेम आपको यहां पर डाल देना है और उसको जो है ओके कर देना है ओके करने के बाद आपकी एप्लीकेंट की जो डिटेल है पूरी वो आ जाएगी आपके सामने एक रिव्यू करने के लिए कि आपने यहां पर क्या-क्या फिल किया है और जो डॉक्यूमेंट आपने यहां पर लगाए हैं वह आपको बता देते हैं जॉइंट बैंक अकाउंट आपने लगाना है एससी का सर्टिफिकेट लगाना है मैरिज सर्टिफिकेट लगा देना है आधार कार्ड लगा देना है दोनों का और पूरे जो डॉक्यूमेंट है आप यहां पर देख रहे हो उसको लास्ट में आपको सबमिट कर देना है यह फॉर्म फिल होने के बाद आपको एक सरल आईडी दी
Conclusion
जाएगी जिसके माध्यम से आप इसको ट्रैक कर सकते हो और यह पूरा प्रोसेस 20 डेज के अंदर कंप्लीट हो जाएगा और आपका पैसा आपके पास आ जाएगा आई होप आपको यह इंफॉर्मेशन अच्छी लगी होगी और इस तरीके से आप इंटरकास्ट में मैरिज करके पूरे ₹ लाख का फायदा उठा सकते हो मात्र 30 दिन के अंदर अगर यह आपको अच्छी लगी हो तो को लाइक कर देना शेयर कर देना और हमारे चैनल टेक्निकल यान को सब्सक्राइब कर देना